बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 नवंबर। बिलासपुर संभाग के जिलों—बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। यह प्रक्रिया 2री वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सकरी के मैदान में आयोजित की जा रही है और 10 जनवरी 2025 तक चलेगी।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, सभी प्रमाण पत्रों की मूल व स्व-प्रमाणित प्रतियां और एक पहचान पत्र साथ लाने का निर्देश दिया गया है। इसके बिना भर्ती ग्राउंड में प्रवेश नहीं मिलेगा।
भर्ती स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना और उसका उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, अभ्यर्थियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति या रिश्तेदार की उपस्थिति पर भी सख्त रोक है। यदि भर्ती स्थल पर कोई अनाधिकृत व्यक्ति पाया गया, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक और चयन समिति के अध्यक्ष रजनेश सिंह ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बताते हुए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की धोखाधड़ी या लेन-देन से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आधुनिक तकनीक के माध्यम से संचालित हो रही है। यदि कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर प्रलोभन देते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


