बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 नवंबर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जनहित से जुड़े पांच महत्वपूर्ण मामलों का निपटारा किया। चीफ जस्टिस की बेंच ने इनमें स्वत: संज्ञान लेते हुए जिले में निजी डॉक्टरों की प्रैक्टिस, व्यापार विहार के ऑक्सीजोन में कचरा, सडक़ों और गलियों में स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरा, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने और तुर्काडीह के सरकारी स्कूल में करंट की समस्या जैसी समस्याओं पर संज्ञान लिया था।
बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत और उपमहाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने शासन की ओर से कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में बताया गया कि सभी समस्याओं का निराकरण किया जा चुका है और कोर्ट के निर्देशानुसार सभी मुद्दों पर कार्रवाई रिपोर्ट प्रमाणों सहित पेश की गई।
सभी प्रमाणों और रिपोर्ट से संतुष्ट होकर हाईकोर्ट ने इन पांच प्रकरणों को निराकृत कर दिया। कोर्ट के इस फैसले से जिले में जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर प्रशासन की तत्परता और सक्रियता की पुष्टि हुई है।


