बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 नवंबर। छठ पूजा के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने रविवार को अरपा नदी के किनारे बने छठ घाट का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, साफ-सफाई और पार्किंग की तैयारियों को लेकर पुलिस, नगर निगम और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। छठ पूजा आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।
कलेक्टर ने घाट पर सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन और एंबुलेंस सेवाएं तैनात रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद मिल सके। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार भी मौजूद थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष वीएन झा ने बताया कि घाट की सफाई लगभग पूरी हो चुकी है, और 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ व्रत की शुरुआत होगी। 6 नवंबर को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद, 7 नवंबर को संध्या में और 8 नवंबर को उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
समिति के अनुसार, हर वर्ष छठ पूजा माता अरपा की महाआरती से प्रारंभ की जाती है। इसका उद्देश्य पर्यावरण की दृष्टि से अरपा नदी को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाए रखना है। इस अवसर पर कलेक्टर और एसपी ने भी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पूजा का सामान या कोई भी अन्य कचरा, विशेषकर प्लास्टिक, नदी में प्रवाहित न करें।
छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने कलेक्टर और एसपी का शाल व फल भेंटकर स्वागत किया। इबैठक में अध्यक्ष वीएन झा, प्रवीण झा, अभय नारायण राय, धर्मेंद्र दास, विजय ओझा सहित अन्य पदाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


