बिलासपुर

महिला की करंट लगने से मौत, गर्भस्थ शिशु ने भी गंवाई जान
03-Nov-2024 1:59 PM
महिला की करंट लगने से मौत, गर्भस्थ शिशु ने भी गंवाई जान

 तीसरी बार मां बनने जा रही थी, मायके में हुआ दर्दनाक हादसा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 नवंबर।
सकरी क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत हो गई। गर्भस्थ शिशु भी नहीं बच पाया।
जानकारी के अनुसार, मृतका सरिता केवट अपने प्रसव के लिए मायके आई हुई थीं। घर के पानी की व्यवस्था करते हुए, सरिता ने टुल्लू पंप को उठाने की कोशिश की और इसी दौरान करंट की चपेट में आ गईं।

परिजनों ने तुरंत सरिता को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सरिता तीसरी बार मां बनने वाली थीं, उनकी पहले से दो बेटियां हैं। पति श्रवण केवट कोलकाता में काम करते हैं।

सरिता की मौत ने परिवार में शोक का माहौल है। मायके वाले उनकी देखभाल के लिए उसे ससुराल से लेकर आए थे, पर अचानक हुए इस हादसे ने उनको गहरा सदमा दे दिया।


अन्य पोस्ट