बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 नवंबर। छठ पूजा के अवसर पर ट्रेन में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 8 नवंबर को बिलासपुर से हडपसर (पुणे) के लिए रवाना होगी और 1 फेरे की सुविधा के साथ अतिरिक्त भीड़ के दौरान यात्रियों को राहत प्रदान करेगी।
यह स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 08295, 8 नवंबर को दोपहर 2 बजे बिलासपुर से प्रस्थान करेगी और प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 9 नवंबर को दोपहर 1 बजे हडपसर पहुंचेगी। इसके प्रमुख ठहराव इस प्रकार हैं:- रायपुर- 15:30 बजे, दुर्ग- 16:25 बजे, नागपुर- 20:40 बजे, भुसावल- 03:00 बजे और अहमदनगर- 08:30 बजे। वापसी में, यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08296 के साथ 9 नवंबर को हड़पसर से दोपहर 3 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होगी और 10 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 20 कोचों का इंतजाम किया गया है, जिसमें 2 एसी-2, 2 एसी-3, 10 स्लीपर, 4 सामान्य और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।
मालूम हो कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान रेलवे ने इस वर्ष अक्टूबर से नवंबर तक 7,296 विशेष गाडिय़ां चलाई हैं, जो पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक हैं। रेलवे द्वारा यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित कतारबद्ध तरीके से प्रवेश, अतिरिक्त कर्मचारी, और रेल सुरक्षा बल की तैनाती का प्रयास शामिल है।


