बिलासपुर
कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर हुए शांत ग्रामीण, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 28 अक्टूबर। जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम धमनी में एक शासकीय प्राथमिक स्कूल के चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध हालात में मौत के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में एक शिक्षिका के निर्देश पर छात्र कचरे के बीच सफाई कर रहा था, उसी दौरान किसी अज्ञात जहरीले जीव ने उसे काट लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामवासियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने ग्राम पंचायत में बैठक कर दोषी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्थिति को संभालने के लिए सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी सीके धृतलहरे के अनुसार उन्हें छात्र की मौत की जानकारी मिली है, लेकिन घटना के कारणों को लेकर वे अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, और प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार में सहायता के रूप में 11,000 रुपये दिए गए हैं।
कलेक्टर राहुल देव ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट के पश्चात पीड़ित परिवार को राजस्व विभाग की ओर से 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना की जांच कराई जाएगी और यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


