बिलासपुर

रेलवे में नौकरी का झांसा दे 10 लाख की ठगी, दो महिलाएं आरोपी
26-Sep-2024 12:25 PM
रेलवे में नौकरी का झांसा दे 10 लाख की ठगी, दो महिलाएं आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो महिलाओं ने तीन लोगों से 10 लाख रुपये की ठगी की। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

दयालबंद निवासी सतबल भदराज्जा की मुलाकात सेंदरी की रहने वाली किरण भोई से हुई, जिसने खुद को वकील बताया। कुछ समय बाद किरण ने सतबल की मुलाकात कोरबा के दीपका क्षेत्र की सुमन सिंह से कराई। सुमन ने दावा किया कि उसके पिता एसईसीएल में काम करते हैं और उसकी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छी पहचान है। उसने सतबल के बेटे और बेटी को रेलवे में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।

इस भरोसे में आकर सतबल ने कई किश्तों में महिलाओं को 7 लाख रुपये दे दिए। साथ ही, अपने दो परिचितों से भी डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिलवाए। महिलाओं ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिए, जिससे ठगी का पता चला।

पुलिस ने सतबल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट