बिलासपुर

फेसबुक में दोस्ती कर युवती ने पौने पांच लाख गंवाए
21-Sep-2024 2:31 PM
फेसबुक में दोस्ती कर युवती ने पौने पांच लाख गंवाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 सितंबर।
कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा स्थित यादव मोहल्ले की हेमलता मैत्री (32) स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। उनकी फेसबुक पर मुलाकात गुजरात के सूरत निवासी आनंद पटेल से हुई, जो कथित रूप से ब्रिटिश एयरवेज में काम करता है और वर्तमान में यूके में रहता है। दोनों की मित्रता धीरे-धीरे गहरी हो गई, और बातचीत के दौरान आनंद ने हेमलता को 8 सितंबर को एक कीमती गिफ्ट भेजने का वादा किया।

गिफ्ट पाने की इच्छा में हेमलता ने आनंद को अपना पता दे दिया। अगले ही दिन एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया, और फोन करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया। उसने कहा कि उनके नाम पर एक पार्सल आया है, जिसके लिए उन्हें 45,500 रुपये शुल्क चुकाना होगा। हेमलता ने पहले 25,000 रुपये ऑनलाइन और फिर 20,500 रुपये बताए गए खाते में जमा करा दिए। कुछ समय बाद उन्हें बताया गया कि पार्सल में 80,000 पाउंड नगद हैं, और इसके लिए एक लाख 57 हजार रुपये और जमा कराने होंगे।

इस मांग पर जब उन्होंने पैसा जमा नहीं किया, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई। भयभीत होकर हेमलता ने मांगी गई राशि जमा कर दी। इसके बाद फिर से आरबीआई के नाम पर टैक्स के लिए अधिक राशि की मांग की गई। आखिरकार साथ कुल चार लाख 77 हजार 200 रुपये की ठगी हो गई। जब और अधिक पैसों की मांग की गई, तो हेमलता ने अपने परिवार और परिचितों को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उन्हें समझ आया कि वे धोखाधड़ी का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 


अन्य पोस्ट