बिलासपुर

ढाई लाख से भरा बैग दुपहिया में लटका दिया, हो गई उठाईगिरी
20-Sep-2024 12:13 PM
ढाई लाख से भरा बैग दुपहिया में लटका दिया, हो गई उठाईगिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 सिंतबर। भाटापारा से खरीदारी के लिए व्यापार विहार पहुंचे एक व्यापारी का ढाई लाख से भरा बैग उसी की लापरवाही के चलते पार हो गया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आलू-प्याज का व्यापारी दोपहर करीब 2.30 बजे खरीदारी के सिलसिले में व्यापार विहार पहुंचा। पास की एक दुकान के बाहर उन्होंने अपनी एक्टिवा खड़ी की और भीतर जाकर बात करने लगे।  उन्होंने अपना बैग एक्टिवा में ही लटका दिया था जिसमें ढाई लाख रुपये थे।

जब वह दुकान के अंदर बातचीत में व्यस्त थे, तब एक युवक उनकी एक्टिवा के पास आया और बैग उठाकर तेजी से भाग गया। थोड़ी दूर से बाइक पर उसका साथी खड़ा था। दोनों तेजी से बैग लेकर फरार हो गए।

घटना के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तारबाहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही हैं।

कैमरे में साफ दिखा कि एक बदमाश बाइक पर बैठा था, जबकि उसका साथी धीरे-धीरे एक्टिवा के पास पहुंचा, पहले इधर-उधर देखा और फिर मौका पाते ही बैग लेकर भाग निकला। हैरानी की बात यह रही कि व्यापारी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। जब उन्होंने अपनी एक्टिवा के पास लौटकर देखा तो उन्हें पता चला कि उनका बैग गायब हो चुका है। तुरंत इसकी जानकारी अन्य व्यापारियों को दी गई और पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों के आने-जाने के रास्तों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस टीम ने आसपास के जिलों से भी संपर्क साधा है। हालांकि देर रात तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।


अन्य पोस्ट