बिलासपुर

वेशी तस्करों की तीन गाड़ियां राजसात की कलेक्टर ने, गौशाला भेजे गए जब्त 53 मवेशी
10-Sep-2024 11:12 AM
वेशी तस्करों की तीन गाड़ियां राजसात की कलेक्टर ने, गौशाला भेजे गए जब्त 53 मवेशी

बिलासपुर, 10 सितंबर। पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तीन प्रमुख थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने वाले वाहनों को पकड़ा है। थाना हिर्री, तखतपुर और बिल्हा में कुल 53 मवेशियों को अवैध रूप से ले जाते हुए जब्त किया गया। मवेशियों को क्रूरतापूर्ण तरीके से वाहनों में ठूंस-ठूंस कर बिना चारा-पानी की व्यवस्था के ले जाया जा रहा था।

थाना हिर्री में ट्रक क्रमांक सीजी 28 एन 1840 में 20 मवेशी पकड़े गए। वहीं थाना तखतपुर में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 बीजे 9265 में 20 पशुओं को पकड़ा गया। थाना बिल्हा में आयशर वाहन क्रमांक टीएस-07 यूएन 4166 में 13 मवेशियों को पकड़ा गया। सभी वाहनों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सभी मवेशी गौशालाओं में भेजे गए हैं।

जब्त वाहनों को राजसात करने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयार कर कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी को भेजा गया था। 9 सितंबर को जिला दंडाधिकारी  ने तीनों वाहन राजसात कर लिए। इन वाहन स्वामियों में कुकुसदा पथरिया के कपिल कुमार, भैंसाझार के सुरेश कुमार साहू और वारंगल तेलंगाना के मंजूला बोईनी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट