बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 7 सितम्बर। नेशनल सोशल डेवलपमेंट के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का अनावरण बिलासपुर संभाग कोटा तहसील से किया गया। कार्यक्रम का अनावरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम करगीरोड कोटा के अग्रसेन भवन में 4 सितंबर को संपन्न हुआ।
नेशनल सोशल डेवलपमेंट का लक्ष्य है कि हर ग्राम पंचायत की महिला यौन उत्पीडऩ रोकथाम, डिजिटल जागरूकता, महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने प्रशिक्षण कार्यक्रम सरपंच व सचिव के माध्यम से संचालित किया जाना है।
यह कार्य पूरे जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में पूर्णत: नि:शुल्क रूप किया जाना है, जिसमें सभी ग्राम पंचायतों के प्रत्येक परिवार का डाटा इक_ा कर प्रशिक्षण कार्य सुनिश्चित किया जाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल आमंत्रित थे।
पदाधिकारी गण राज्य समन्वयक दीपक डागी, योजना अधिकारी दीपाली दुबे, राज्य अधिकारी अजय कुमार गांगुली, परीक्षण अधिकारी विवेक नाथ, राज्य प्रमुख दुर्गेश्वर दुबे, जिला अधिकारी राजेश कुमार यादव, के नेतृत्व योजना में राज्य के सभी जिले के सभी पंचायत में सभी ग्राम पंचायतों में ट्रेनर नियुक्त कर प्रशिक्षण कार्य है।


