बिलासपुर
राज्यपाल जिलों में ले रहे बैठक, क्या यहां राष्ट्रपति शासन लागू है?
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 सितंबर। मंगलवार को बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करने आए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और राज्य सरकार इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। बैज ने भाजपा सरकार को ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’ की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
बैज ने कहा कि प्रदेश में माताएं और बहनें असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है और केवल अपनी वाहवाही में लगी हुई है। ‘सरकार अपनी छवि बचाने के लिए किसी पर भी एफआईआर दर्ज कर रही है, जिससे अब जनता का सरकार पर से विश्वास उठ चुका है,’ बैज ने कहा। उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘गृहमंत्री को मेकअप करने से फुर्सत नहीं है। पुलिस केवल वसूली का काम कर रही है और थाने वसूली के अड्डे बन गए हैं। ’ बैज ने कहा कि पुलिस सीधे चुनौती दी जा रही है कि हिम्मत है तो हमे गिरफ्तार करके दिखाओ। गृह मंत्री ने अगर यह वीडियो नहीं देखा हो तो हम दिखाएंगे। कानून व्वयस्था का राज है या नहीं। इस तरह की चुनौती देने वाले कौन हैं और उन पर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। बैज ने बलौदाबाजार की घटना को ‘सरकार की सोची-समझी साजिश’ करार देते हुए कहा कि इस घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए नार्को टेस्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इसके लिए तैयार हैं, लेकिन भाजपा के मंत्री और नेता भी अपना नार्को टेस्ट करवाएं। स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बिलासपुर में हाल ही में हुए हुए कहा कि यह पहली घटना नहीं है। पहले भी प्रदेश में नसबंदी कांड, आंखफोड़वा कांड और गर्भाशय कांड जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।
राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और नकली दवाइयों की सप्लाई हो रही है। दीपक बैज ने पश्चिम बंगाल की घटना पर भी भाजपा की आलोचना की और कहा कि भाजपा शासित राज्यों में पार्टी के नेता न तो धरना प्रदर्शन करते हैं और न ही कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा, ‘साय पश्चिम बंगाल की घटना पर रोष जताते हैं, लेकिन अपने राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधे रहते हैं। ’ बैज ने जिलों में राज्यपाल की अधिकारियों के साथ ली गई बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति संचालित हो रही है-दिल्ली से या नागपुर से? उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को आगामी चुनावों में प्रमुखता से उठाएगी और जनता के सामने सरकार की असफलताओं को उजागर करेगी।


