बिलासपुर

बीच सडक़ दिनदहाड़े चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी फरार
04-Sep-2024 1:48 PM
बीच सडक़ दिनदहाड़े चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 सितंबर।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा बछेड़ा पारा में आज सुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आकाश सूर्या के रूप में हुई है, जो काम पर जा रहा था।
बछेरापारा चौक के पास सुबह करीब 9 बजे उसकी मुलाकात शुभम साहू से हुई, जो उसी इलाके का रहने वाला है। दोनों के बीच पहले मामूली झगड़ा हो चुका है। शुभम ने चाकू से आकाश पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आकाश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी में रखा गया है।
घटना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी शुभम साहू की तलाश शुरू कर दी है, जो वारदात के बाद से फरार है।  


अन्य पोस्ट