बिलासपुर

अंडरब्रिज में पानी भरा था, ट्रैक पार करते नाबालिग की मौत
02-Sep-2024 1:47 PM
अंडरब्रिज में पानी भरा था, ट्रैक पार करते नाबालिग की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 2 सितंबर।
पेंड्रारोड़ में सारबहरा के पास एक नाबालिग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मडऩा के अमराइयाँ टोला निवासी नोबिल सिंह के रूप में हुई है। नोबिल अपने पिता की खराब हुई मोटरसाइकिल को ठीक करने के लिए घर से निकला था।

घटना के मुताबिक, नोबिल के पिता, दया राम मराबी की बाइक पतरकोनी गांव के पंचायत भवन के पास खराब हो गई थी। पिता ने फोन पर नोबिल को बाइक की स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद नोबिल ने आवश्यक उपकरण लेकर बाइक ठीक कराने के लिए घर से रवाना हुआ। पतरकोनी अंडर ब्रिज के पास पहुंचने पर नोबिल ने देखा कि ब्रिज के अंदर पानी भरा हुआ था, जिसके कारण उसने अंडर ब्रिज के ऊपर से रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे जाने का निर्णय लिया।
दुर्भाग्यवश, इस दौरान वह बिलासपुर-शहडोल मेमू लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 


अन्य पोस्ट