बिलासपुर

भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र-नवीन राशन कार्ड वितरण
02-Aug-2024 4:44 PM
भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र-नवीन राशन कार्ड वितरण

करगीरोड ( कोटा), 2 अगस्त। कोटा नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना के तहत् गरीबों के जुग्गी झोपड़ी मुक्त कर स्वयं के पक्के मकान देने नगर के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 25 हितग्राहियों को अवास निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र व 20 हितग्राहियों को गरीबों रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले को नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक एवं पार्षद अमरनाथ साहू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित जयसवाल  पार्षद उषा गोस्वामी, पार्षद , पार्षद छोटा साहू, पार्षद लखन साहू , नरेंद्र गोस्वामी, सहित बड़ी संख्या में हितग्राहियों उपस्थित थे।
      


अन्य पोस्ट