बिलासपुर
रेस्टोरेंट में जुआ खेलते पकड़े गए 8 आरोपी, 2.53 लाख जब्त ली
06-Jun-2024 1:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जून। सकरी इलाके में एक रेस्टॉरेंट में छापा मारकर पुलिस ने 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 2 लाख 53 हजार रुपये नगद, 11 मोबाइल फोन व ताश की गड्डियां जब्त की गई है।
भरनी के हॉलिडे फैमिली रेस्टोरेंट में जुआ चलने की शिकायत जुआ खेले जाने की सूचना मिलने पर सकरी पुलिस ने दबिश दी। मौके पर रामेश्वर गुप्ता-गनियारी, राजू सोनी-जबड़ापारा सरकंडा, टंकेश साहू-नरगोड़ा, मोहम्मद शाकिर-देवरीखुर्द, अमित वाधवानी- सिंधी कॉलोनी बिलासपुर, नितिन हरपाल-सिंधी कॉलोनी, श्याम जायसवाल-भरनी और विकास गुप्ता-जूना बिलासपुर जुआ खेलते पाए गए। इनमें से एक आरोपी टंकेश साहू पंचायत सचिव है। शेष पेशे से व्यवसायी हैं। सभी को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत तथा अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


