बिलासपुर

एम्बुलेंस बनी मालवाहक गाड़ी
11-Jun-2022 3:31 PM
एम्बुलेंस बनी मालवाहक गाड़ी

करगीरोड (कोटा ), 10 जून।   कोटा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गाड़ी नंबर सीजी 02 4090 एम्बुलेंस सेवा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से  मरीजों को लाने वाले में समान लादकर माल वाहक गाड़ी बनाकर उपयोग कर रहे हैं।  ऐसे में कोटा में आदिवासी बहुल और सुदूर ग्रामीण अंचलों में सही समय सरकार महत्वपूर्ण येजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। जबकि शासकीय कार्य में समान लाने ले जाने के लिए मालवाहक तमाम सुविधाएं रहते हैं, लेकिन यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आम जनता को भारी पड़ सकता है।
विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निलेश गुप्ता ने कहा यह गाड़ी पुरानी हो गई है और इस संबंध में जानकारी नहीं है।
 


अन्य पोस्ट