बीजापुर

अब आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम से होगा मनरेगा मजदूरों का भुगतान, एमओआरडी का आदेश
11-Feb-2023 8:51 PM
अब आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम से होगा मनरेगा मजदूरों का भुगतान, एमओआरडी का आदेश

आधार कार्ड बनेगा मनरेगा मजदूरी भुगतान का आधार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 फरवरी।
मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट भारत सरकार ने 1 फरवरी से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत श्रमिकों के  मजदूरी भुगतान आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम के आधार पर करने का निर्देश जारी किया है। यह सिस्टम आधार कार्ड से बैंक का खाता लिंक के आधार पर कार्य करेगा। श्रमिकों को जिस बैंक में मनरेगा मजदूरी का भुगतान चाहिए  होगा , उस बैंक में जाकर आधार नंबर को लिंक कराना होगा।

सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू ने यह जानकारी जिले के मनरेगा से जुड़े अमलों को बैठक में दी। उन्होंने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष  में 31 मार्च तक  15 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें से वर्तमान में 76 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिए गए हैं। मनरेगा में जिले में कुल 1 लाख 7 हजार मजदूर पंजीकृत है, जिनमें से 33 प्रतिशत मजदूरों के बैंक खाते से आधार लिंक है। उन्होंने  20 फरवरी तक अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते से आधार लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीईओ ने कहा कि यह  सिस्टम  कैसे काम करता है। इसकी जानकारी मनरेगा जाबकार्डधारी परिवारों को देने जागरूक  और आवश्यक सहयोग करने को कहा।

बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारे, मनीष सोनवानी, प्रोग्रामर जिनेश कुमार,  समन्वयक शिकायत निवारण ललित दास मानिकपुरी, जनपद पंचायत सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी, प्रोग्रामर जनपद पंचायत के अलावा ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक मौजूद रहे।

जाने क्या है आधार इंबेल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस)
यह एक प्रकार की भुगतान प्रणाली है जो विशिष्ट पहचान संख्या पर आधारित होती है और आधार कार्ड धारकों को आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से निर्बाध रूप से वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति देती है। एईपीएस बैंकिंग सेवा का उद्देश्य आधार के माध्यम से सभी को वित्तीय और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराकर समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाना है ।

एईपीएस प्रणाली द्वारा दी जाने वाली सेवाएं 
नकद जमा, नकद आहरण, खाते में जमा शेष राशि की पड़ताल, एक आधार से दूसरे आधार में राशि स्थानांतरण, लेनदेन एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे नरेगा, आवास, एनआरएलएम इत्यादि के भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में जाएगा।

एईपीएस प्रणाली चालू करने के लिये क्या करें
हितग्राही को अपना आधार कार्ड , पासबुक के साथ बैंक में ले जाना होगा । तत्पश्चात केवाईसी फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा। ये करने के बाद, 24 घंटों के अंदर हितग्राही इस प्रणाली का लाभ ले सकते हैं।


अन्य पोस्ट