बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 15 जुलाई। क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली, जिसके अन्र्तगत बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक निधि से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति, कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई, वहीं अंत्यवसायी समिति के अंतर्गत विभिन्न स्वरोजगार के प्रकरणों की स्वीकृति दी।
जिला अंत्यवसायी अधिकारी को विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए पहल करने की समझाईश दी एवं रोजगार के इच्छुक पात्र युवाओं को चिन्हांकित कर योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में 8 हितग्राहियों को 30 लाख रुपए से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें मनकुराम अजजा को स्माल बिजनेस योजना के अंतर्गत 1 लाख, अमर मडक़ाम को 2 लाख, अजजा महिला सशक्तिकरण अंतर्गत , चिड़ेम कड़ती को 2 लाख अजजा स्माल बिजनेस योजना के तहत, नवीन हेमला को 3 लाख अजजा टर्म लोन योजना के तहत, दशरथ तेलामी को 3 लाख अजजा पैसेंजर व्हीकल के अंतर्गत, भूपेन्द्र हपका को 7 लाख 19 हजार अजजा ट्रेक्टर ट्रॉली योजना के तहत, मड़े मासा को 10 लाख 63 हजार एवं पिछड़ा वर्ग टर्म लोन/माइक्रो फाइनेंस के अंतर्गत, सुमन बट्टल को 2 लाख रूपए ऋण स्वीकृत किया गया।
बस्तर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 2020-21 से 2022-23 तक स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर गुणवत्तापूर्वक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। वहीं अपूर्ण कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत होकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।
विधायक श्री मंडावी ने पोस्टमैट्रिक छात्रावास को स्वीकृत पंचायतों में ही निर्माण कराने के निर्देश दिए ताकि छात्र-छात्राओं को परेशानी न हो, सुदूर क्षेत्र के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास है जैसे अडावली, रेगडग़ट्टा, करकेली, केतुलनार, दुधेड़ा एवं पामेड़ इनके निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। सभी जनपद पंचायत सीईओ को विभिन्न विकास कार्य जैसे विधायक निधि, सासंद निधि, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं डीएमएफ के कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
विधायक निधि मद के समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्य पूर्ण कार्य एवं अपूर्ण कार्य की जानकारी ली गई, विभिन्न समाज के भवनों के लिए स्वीकृत विधायक निधि की राशि का समुचित उपयोग करने एवं अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक निधि की आवश्यकता होने पर तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिले के सुदूर क्षेत्रों के युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए बड़े पंचायतों में कम से कम 5-5 की संख्या में शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण करें ताकि युवा वर्ग स्वरोजगार से जुडक़र आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। भोपालपटनम से तारलागुड़ा के बीच काम्पलेक्स बनाने, गुदमा, बरदेला, मुरदण्डा, तिम्मापुर, उसूर ईलमिड़ी, संकनपल्ली एवं पामेड़ जैसे क्षेत्रों में शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण कर स्वरोजगार के लिए युवाओं को मदद करें। वहीं सोलर लाईट, सौर सुजला, हाईमास्ट लाईट की स्थिति से अवगत होकर दूरस्थ क्षेत्रों के किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत कुशवाह, जिला अंत्यवासी अधिकारी, उप संचालक कृषि सहित सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।