बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम देवरबीजा के इंदिरा आवास क्षेत्र में बड़े भाई ने महज 200 रुपए के विवाद में अपने सगे छोटे भाई को संबल से वार कर हत्या कर दी।
पुलिस से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार रविवार की रात देवरबीजा निवासी जगमोहन देशलहरे ने अपने सगे छोटे भाई जगन्नाथ उर्फ जग्गू देशलहरे से शराब पीने के लिए 200 रुपए की मांग की थी। जग्गू जो मजदूरी कर घर चलाता था, ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच की बहस हुई। शुरुआती विवाद के बाद घर के कुछ देर तक शांति कायम थी, लेकिन जगमोहन ने फिर जग्गू से विवाद किया। देर रात जब जग्गू घर में था, तब जगमोहन ने घर में रख लोगे की भारी सब्बल से उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वार इतना घातक था कि जग्गू को संभलने तक का मौका नहीं मिला और मौके पर ही अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मृत्यु हो गई। इस वारदात ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
चेहरे पर न कोई शिकन न पछतावा
इस हत्याकांड का सबसे चौंकाने वाला पहलू आरोपी का व्यवहार था। लोगों की माने तो वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जगमोहन के चेहरे पर न तो कोई पछतावा था और नहीं कोई पुलिस का डर।
बताया जा रहा है कि भाई की हत्या करने के बाद उसने घर के टीवी की आवाज को काफी तेज कर दिया। जब पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची तब आरोपी बड़े आराम से टीवी देख रहा था। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लिया और मौके से हत्या के प्रयुक्त सब्बल भी बरामद कर लिया।
मां गई थी रोजी-रोटी कमाने
परिवार में केवल तीन सदस्य थे बुजुर्ग मां और दो भाई। आर्थिक तंगी के कारण मां काम करने के लिए दूसरे शहर गई हुई थी। घर में दोनों भाई अकेले थे। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी दोनों के बीच शराब और अन्य घरेलू बातों को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि नशे की लत एक भाई को दूसरे भाई का कातिल बना देगी।
चौकी प्रभारी रेशमलाल भास्कर ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।
पैसा नहीं दिया तो दो घंटे बाद की हत्या
आरोपी ने पुलिस को बताया कि रविवार को रात्रि करीब 10 से 11 बजे के मध्य अपने छोटे भाई जगन्नाथ उर्फ जग्गू देशलहरे से शराब पीने के लिए पैसे की। मांग करने पर छोटे भाई ने शराब के लिए पैसा देने से मना कर दिया। इससे गुस्से में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे गुस्से में आकर घर में रख लोहे के सब्बल से भाई के सिर पर मार कर हत्या करना स्वीकार किया है।
शराब के कारण बिगड़ते हालात
सोमवार को गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने हाथ में ज्ञापन लेकर अवैध शराबबंदी की मांग की। महिलाओं का नेतृत्व कर रही ऋतिकेश गंगा और शांति बाई ने बताया कि गांव के छोटे-छोटे स्कूली बच्चे पढ़ाई छोडक़र शराब और गांजा जैसे नशों के गिरफ्तार में आ रहे हैं।
महिलाओं ने अत्यंत भावुक होकर बताया कि उनके प्रतिदिन घर की कमाई को शराब में उड़ा देते हैं। यहां तक की सरकार से महिलाओं को मिलने वाली महतारी वंदन योजना की 1000 रुपए की राशि को भी पुरुष जबरन छीन कर शराब में खर्च कर देते हैं। इससे घरों में गृहकलह बढ़ रही हैं और बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब रहा है।
महिलाओं की शिकायत पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कहा कि जिला आबकारी अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।


