बेमेतरा

नया बस स्टैंड के अतिक्रमण को कराया कब्जा मुक्त
13-Jan-2026 3:58 PM
नया बस स्टैंड के अतिक्रमण को कराया कब्जा मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 जनवरी।  नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार को नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में शहर के नया बस स्टैंड में अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया। नया बस स्टैंड पर अतिक्रमण के कारण स्थिति बनी हुई थी। यहां बसों की आवाजाही से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नतीजन जाम की स्थिति बनती थी। अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता पहुंचते ही कई दुकानदारों ने दुकानदारों के बाहर रखा सामान व दुकानों के आगे लगे तिरपाल खुद ही हटाना शुरू कर दिया। निकास द्वारा से अतिक्रमण हटाते हुए बस स्टैंड के प्रवेश द्वार तक दुकानों के बाहर के अतिक्रमण को हटाकर ठेलो पर लगी दुकानों को भी हटाकर बस स्टेशन के बाहर भेजा गया।

यात्रियों के सुविधा पर दिया गया जोर

नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान यात्रियों के लिए साफ प्रतीक्षालय, नियमित सफाई और चालू शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश नगर पालिका की टीम को दिया। बस स्टैंड परिसर में बसों की धुलाई पर रोक लगा दी गई है। होटल और दुकानदार यदि पानी बाहर बहाते पाए गए तो मौके पर ही जुर्माना लगाया जाएगा।

 

दुकानदारों और ई रिक्शा चालकों पर सख्ती

दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वह केवल तय जगह पर ही दुकान लगाए और बाहर सेट ना निकाले। बस स्टैंड में केवल अनुबंधित दुकान ही चलेगी। सिन्हा ने दुकानदारों से अपील की सुरक्षा के लिए अपने दुकानदारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए। ई-रिक्शा के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट