बेमेतरा

भागवत कथा सुनने से मन, बुद्धि और आत्मा का शुद्धिकरण होता है-कल्पना योगेश
10-Jan-2026 4:27 PM
भागवत कथा सुनने से मन, बुद्धि और आत्मा का शुद्धिकरण होता है-कल्पना योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा , 10 जनवरी। कुसमी में यशवंत कुमार साहू एवं नवीन साहू की माता स्व. कुमारी बाई साहू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने कथा श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर भागवताचार्य आचार्य संदीप द्विवेदी द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण की दिव्य कथा का वाचन किया जा रहा है। आचार्य द्विवेदी के ओजस्वी, सरल एवं भावपूर्ण प्रवचनों से श्रद्धालुजन भावविभोर हो उठे।

 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन को सही दिशा देने वाला दिव्य ज्ञान-पुंज है। भागवत कथा हमें जीवन में सत्य, धर्म, करुणा, सेवा, संयम और सदाचार के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देती है। यह कथा मनुष्य को भौतिकता से ऊपर उठाकर आत्मिक शांति और ईश्वर भक्ति की ओर अग्रसर करती है।

 उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मन, बुद्धि और आत्मा का शुद्धिकरण होता है, जिससे व्यक्ति अपने जीवन का आत्ममंथन करता है और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे का संकल्प लेता है।

 ऐसे धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन समाज में सौहार्द, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं तथा नई पीढ़ी को हमारी सनातन संस्कृति और संस्कारों से जोडऩे का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।

 कल्पना योगेश तिवारी ने आगे कहा कि पूर्वजों की पुण्य स्मृति में आयोजित ज्ञान यज्ञ न केवल आत्मिक शांति प्रदान करते हैं, बल्कि परिवार, समाज और पीढिय़ों के बीच भावनात्मक एकता को भी सुदृढ़ करते हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम अपने संस्कारों को जीवंत रखते हैं और भावी पीढ़ी को धर्म व नैतिक मूल्यों का मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

 

उन्होंने साहू परिवार की सराहना करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन करना अत्यंत पुण्यकारी, सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल है। इससे समाज में धर्म, आस्था, सेवा और मानवीय मूल्यों की भावना और अधिक मजबूत होती है। अंत में उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर बनी रहे और भागवत कथा के दिव्य संदेश से समाज निरंतर प्रगति, शांति और सद्भाव के मार्ग पर आगे बढ़ता रहे।

इस अवसर पर यशवंत कुमार साहू, डॉ. दुर्गेश साहू  भारती साहू, मुर्ति साहू, सीमा-योगेन्द्र साहू, नेहा-सीताराम साहू, रानू-रविकांत साहू, खुशबु-सौरभ साहू,प्रवीण कुमार साहू, प्रियंका साहू सहित नगरवासी, श्रद्धालुगण एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट