बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान अवैध धान खरीदी, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई थोक व्यापारियों, धान प्रसंस्करणकर्ताओं (राइस मिलर्स), कोचियों, अन्य अवैध खरीदारों तथा अंतर्राज्यीय स्तर पर धान के अवैध आवागमन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी रूप से जारी है। प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त जांच दलों के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण, जांच एवं छापेमारी की जा रही है। इन कार्रवाइयों के तहत अब तक अवैध रूप से संग्रहित एवं परिवहन किए जा रहे कुल 21,171 बोरा (कट्टा) धान, जिसकी मात्रा लगभग 8,465 क्विंटल है, को जब्त किया जा चुका है। जब्त किए गए धान की अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 93 लाख 13 हजार 50 रुपये आंकी गई है।
वाहनों की भी हुई जब्ती, आगे की कार्रवाई जारी
अवैध धान परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया है तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रकरणों में संलिप्त पाए गए थोक व्यापारियों, प्रसंस्करण इकाइयों एवं कोचियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
किसानों के हितों की रक्षा प्रशासन की प्राथमिकता
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने स्पष्ट किया है कि शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की पारदर्शी व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
अवैध खरीदी एवं अंतर्राज्यीय तस्करी से किसानों को होने वाले आर्थिक नुकसान को रोकना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों एवं किसानों से भी अपील की है कि वे अवैध धान खरीदी, भंडारण अथवा परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। जिले में अवैध धान कारोबार के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


