बेमेतरा

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, बालिका की मौत, दो घायल
10-Jan-2026 3:46 PM
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, बालिका की मौत, दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जनवरी। जिला मुख्यालय के हृदय स्थल नया बस स्टैंड के सामने शुक्रवार की सुबह एक  सडक़ हादसा घटित हुआ। सुबह करीब 9 बजे दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक बालिका की असमय मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर वार्ड क्रमांक-3 निवासी सूरज यदु अपनी बहन जास्मीन यदु के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुबह पीकरी की ओर जा रहा था। बताया गया कि दोनों भाई-बहन सुबह घर के बच्चे को स्कूल छोडऩे गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नया बस स्टैंड के सामने पहुंची,  विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक सवार अजय देवांगन से उनकी सीधी टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतना जबरदस्त थी की बाइक सवार तीनों व्यक्ति सडक़ पर जा गिरे। हादसे में जास्मीन यदु के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई, जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गई। वही सूरज यदु और दूसरी बाइक चला रहा अजय देवांगन भी लहू-लुहान हो गए। अजय देवगन बस स्टैंड के पास ही अपनी दुकान संचालित करता है और वह सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए घर से आ रहा था, तभी अपनी दुकान के महज कुछ मीटर पहले ही वह हादसे के शिकार हो गया।

लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल

हास्य के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय नागरिकों की सक्रियता से घायल जास्मीन को तत्काल निजी वाहन के माध्यम से मोहभ_ा स्थित  एक निजी अस्पताल जाया गया वहां मौजूद चिकित्सकों ने चेक आप के उपरांत जास्मीन यदु को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मौत की पुष्टि होती है जास्मीन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शोक की स्थिति में परिजन शव को लेकर सीधे मानपुर स्थित अपने निवास चले गए थे। घटना की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम सक्रिय हुई और मानपुर पहुंचकर परिजनों को समझाया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घायल युवक अजय देवांगन का उपचार अस्पताल में चल रहा है। जबकि सूरज यदु को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

घटना की भौगोलिक स्थिति

हास्य वाले स्थान यानी नया बस स्टैंड के सामने की सडक़ की स्थिति अत्यंत जटिल है। जानकारी के अनुसार रायपुर की ओर से आने वाली बसें जब बस स्टैंड में प्रवेश करती है और कवर्धा से आने वाली बस जब बस स्टैंड में प्रवेश करती है और कवर्धा पहुंचने वाले बाहर निकलती है तो मार्ग के दोनों तरफ वाहनों का नंबर जाम लग जाता है। सडक़ निर्माण के समय वे स्थानीय विवादों के कारण इस विशेष खंड पर सडक़ की चौड़ाई काफी कम है। इतना ही नहीं सडक़ के बिल्कुल सटे हुए विद्युत पोल और वाहन चालकों के लिए दृष्टिबाधित स्थिति पैदा करते हैं। संकरी सडक़ होने के कारण जब दो से अधिक भारी वाहन एक साथ आ जाते हैं तो दो पहिया वाहनों के लिए जगह नहीं बचती।

 

संकरे मार्ग और वाहनों के दबाव के कारण हादसे का खतरा

हास्य के कई घंटे बाद भी घटना स्थल पर यातायात की स्थिति में कोई सुधार नहीं। आया शाम 4 बजे तक भी सडक़ के दोनों किनारे पर ई-रिक्शा, फल के ठेले, नाश्ते की गुमटियां और अन्य बेतरतीब वहान खड़े रहे, जिससे सडक़ की प्रभावी चौड़ाई और काम हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के हादसे के बावजूद देर शाम तक मौके पर यातायात पुलिस की तैनाती नहीं देखी गई। इसी तरह की आव्यवस्था कबीर कुटीर, भारत माता चौक, प्रताप चौक और पुराना बस स्टैंड के पास भी बनी हुई है, जहां स्कूल छूटने के समय जाम की स्थिति निर्मित होती है।

पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी हैं -यातायात प्रभारी

यातायात प्रभारी प्रवीण खालको ने कहा कि यातायात पुलिस दुर्घटना के रोकथाम के लिए जागरूकता व चालानी कार्रवाई की जा रही है। वहीं सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सडक़ इंजीनियरिंग को लेकर भी सुधार की सलाह दिए गए हैं। शहर में स्पीडबेकर बनाए जाएंगे, जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लग सके। पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट