बेमेतरा

राज्यपाल के गोद ग्राम की स्थिति देख भडक़ीं जिपं सदस्य
10-Jan-2026 3:14 PM
राज्यपाल के गोद ग्राम की स्थिति देख भडक़ीं जिपं सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जनवरी। नवागढ़  ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेमरी को राज्यपाल द्वारा गोद लिया गया है। जून माह में बड़े तामझाम के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया था। पूरे छह माह बाद स्कूल की तस्वीर क्या बदली गांव में क्या परिवर्तन आया यह जानने जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी ग्राम टेमरी पहुंचीं।

हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर की स्थिति देखकर नाराज जोशी ने कहा कि कमरों में उखड़ते प्लास्टर मकड़ी की जाली, धूल खाते किताब, बदहाल वॉशरूम, स्कूल में टीचर एवं छात्रों का आने जाने का समय, कुछ शिक्षकों  का बेहतर सामंजस्य न होना, यह सब साबित करता है कि किसी भी लिहाज से टेमरी में सुधार नहीं हुआ। अब तक स्कूल में पढ़ाई में जितना सुधार दिखना था नहीं दिख रहा है, न गोद ग्राम के अनुकूल स्कूल का रंग रोगन किया गया है।

तीन वार्ड में पेयजल दिक्कत

जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि तीन वार्ड में जलापूर्ति बाधित है,लोग पानी की मांग कर रहे हैं, ग्राम पंचायत के पास फंड नहीं है जिला प्रशासन द्वारा केवल मीटिंग  लेकर उपदेश ही दिया गया है, जनपद पंचायत नवागढ़ की स्थिति का आईना इस ग्राम में देखा जा सकता है, महतारी सदन निर्माण कार्य जारी है बाकी कोई कार्य नहीं हो रहा है नवागढ़ जनपद पंचायत के सामने दुकान बनाना बेचना जनपद पंचायत का सर्वोच्च प्रस्तामिकता है,यदि अधिकारी गंभीर होते तो तस्वीर बदल गई होती, इस ग्राम पंचायत में दो जगह जीम लगाने का फरमान जारी हुआ था दो जीम का कौन कहे एक पोल भी नहीं लगा सके अधिकारी, जनवरी 2026से पहले यदि खनिज मद से जारी राशि का सही हिसाब हो तो उसकी वसूली की राशि से ग्राम टेमरी रोशन हो जाएगा, जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ उचित  कार्रवाई करना चाहिए। इस गांव में लगातार शिविर की आवश्यकता है।

 

प्राचार्य को दी गई चेतावनी

जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चतुर्वेदी ने बताया कि टेमरी स्कूल को लेकर जिला पंचायत सदस्य की मौखिक शिकायत पर प्राचार्य को व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी गई है। शीघ्र ही टेमरी स्कूल की नियमित निरीक्षण के लिए टीम का गठन कर रहे हैं सभी आवश्यक सुधार करेंगे।

प्रस्ताव मंगाया गया है

जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ एस महादेवा से पूछे गए सवालों के जवाब में बताया कि जिम लगाने का प्रस्ताव मंगाया गया है। टेमरी में अन्य कार्यों की जिम्मेदारी अलग-अलग विभाग को दी गई है। छह महीने में कौन सा कार्य हुआ, जो गोद ग्राम के अनुकूल है। इस पर सीईओ ने कार्य प्रस्तावित होने की बात कहते हुए जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया।


अन्य पोस्ट