बेमेतरा

किसान धान बेचने से वंचित न हों अन्यथा जिम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्रवाई
15-Oct-2025 3:43 PM
किसान धान बेचने से वंचित न हों अन्यथा जिम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्रवाई

 बेमेतरा, 15 अक्टूबर। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सुचित्रा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप तय समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति में अपेक्षित कमी पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा।

कलेक्टर शर्मा ने धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी किसान बिना किसी परेशानी के धान विक्रय कर सकें, ऐसी व्यवस्था बनाएं। उन्होंने कहा कि किसानों से धान खरीदी शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे प्राथमिकता में शामिल करें। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान धान बेचने के लिए परेशान ना हो। कलेक्टर ने कहा कि किसी किसान को धान विक्रय करने में वंचित होने की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट