बेमेतरा

पीओएस मशीन से अब ई-चालान जारी होने के बाद कर सकेंगे कैशलेस भुगतान
13-Oct-2025 9:38 PM
पीओएस मशीन से अब ई-चालान जारी होने के बाद कर सकेंगे कैशलेस भुगतान

बेमेतरा, 13 अक्टूबर। जिला में यातायात पुलिस वाहन के जुर्मना के लिए ई चलान देने के बाद आनलाईन पीओएस मे राशि स्वीकार करेंगे। पुलिस द्वारा अब कैषलेस यानी बगैर कागजी कार्यावाही के ई-चालान करते हुए खाते में रकम लेगी ।

पुलिस अधिक्षक रामकृस्ण साहू ने जिला कार्यालय में यातायात पुलिस को पी ओ एस मषीन प्रदान किया है। एसएसपी रामकृष्ण साहू ( ने बताया कि’अब यातायात पुलिस च्व्ै मशीनों के माध्यम से भी ई-चालान जारी करेगी। इससे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगे जुर्माने का भुगतान नागरिक मौके पर ही कैशलेस रूप स जमा करेंगे । इससे पुर्व जिला में कागजी कार्यावाही किया जाता था । पुर्व की व्यवस्था में सुधार किया गया गया और पुराने नकद लेनदेन की प्रक्त्रिस्या को समाप्त कर पारदर्शिता एवं सुविधा को दिया गया है।

डेबिट कार्ड से जमा करने की सुविधा व रिसीव भी

यातायात नियम तोडऩे पर जुर्माना लगने पर जमाकर्ता अब सीधे डेबिट या क्त्रसे्डिट कार्ड से अदा किया जा सकेगा, तथा भुगतान के पश्चात तुरंत डिजिटल रसीद ले सकेंगे। नई व्यवस्था से नकद समाप्त कर एक सुरक्षित, डिजिटल और पारदर्शी भुगतान प्रणाली प्रदान करेगी।


अन्य पोस्ट