बेमेतरा

चोरी के सवा लाख के 8 मोबाइल बरामद, मालिकों के सुपुर्द
05-Oct-2025 2:40 PM
चोरी के सवा लाख के 8 मोबाइल  बरामद, मालिकों के सुपुर्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 अक्टूबर।  जिला पुलिस ने विशेष अभियान के तहत खोए हुए मोबाइलों की पतासाजी एवं बरामदगी के लिए पोर्टल पर विश्लेषण कर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत पोर्टल एवं गुम मोबाईल रिपोर्ट के 8 नग मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से रिकवर किए गए। जिसे थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव एवं उनकी टीम ने मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया। जिनकी कीमत 1 लाख 17 हजार रूपये आंकी गई है। बरामद किए गए मोबाइल फोन को सत्यापन उपरांत विधिवत रूप से संबंधित प्रार्थियों को सुपुर्द किया गया।

 

 इस अवसर पर थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव ने बताया कि नागरिक अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल की सूचना तत्काल नजदीकी थाना, साइबर सेल या पोर्टल पर दर्ज करें, जिससे मोबाइल पता साजी कर जल्द से जल्द रिकवर किया जा सके।

मोबाइल स्वामियों ने बताया कि मोबाईल गुम होने के बाद अपने मोबाइल को पाने की उमीद छोड़ दिए थे, ऐसे में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से अभियान के तहत मोबाइल को पाकर वे काफी खुश है। मोबाइल मालिकों ने गुम हुए मोबाइल को पुन: पाकर पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित दिया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, नैनदास रात्रे, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, लोकेश सिंह, आरक्षक विनोद सिंह राजपूत, आरक्षक प्रताप सिंह यादव, आकाश सिंह, बालमुकुंद सिंह, संजय साहू, रूपेन्द्र राजपूत, गोविंद सिंह, नरेन्द्र बंजारे, बालमुकुंद सिंह, महेन्द्र वर्मा, कमलेश ध्रुव सहित समस्त थाना नांदघाट एवं सायबर सेल टीम शामिल थी।


अन्य पोस्ट