बेमेतरा

दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 3 की मौत, 1 घायल
05-Oct-2025 2:29 PM
दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 3 की मौत, 1 घायल

 किसी ने नहीं पहन रखा था हेलमेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 अक्टूबर। शुक्रवार को  दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में तीन लोगों की असामायिक मौत हो गई। पहली सडक़ दुर्घटना में गब्दा रोड़ पर एक युवक तुसार उर्फ तुलसी की मौत हुई है, वहीं दूसरी घटना में सडक़ हादसे में घायल हेमंत साहू को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। साथ ही ग्राम भाड़ में हुई दुर्घटना में दोनो की मौत हुई है। दो पहिया वाहनों के बीच हुए जोरदार भिड़ंत में सभी के सिर पर गंभीर चोट आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था।

कंडरका चौकी क्षेत्र के ग्राम पिरदा बोरसी रोड पर हुई दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक तुसार निषाद (23) ग्राम नेवनारा की मौत हो गई और बाईक सवार युवक हेमंत साहू (37) कुम्ही निवासी गंभीर रूप से घायल हुआ है, वहीं अन्य दुर्घटना बेरला बेमेतरा मार्ग में हुई, जिसमें अक्षय साहू (30) कुसमी नगर पंचायत और चुम्मन सिंह साहू रावाभाठा की मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी प्रकरणों को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बेरला क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को हुई दुर्घटना में कंडरका चौकी क्षेत्र के ग्राम पिरदा गब्दा बोरसी मार्ग में दोपहिया वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में अपने दोपहिया वाहन से नेवनारा गांव जा रहे तुसार उर्फ तुलसी निषाद  व बाईक से विपरीत दिश से आ रहे हेमंत साहू हादसे के बाद गंभीर रूप सें घायल हो गए। दोनों के सिर पर गंभीर चोट आईं, जिसके बाद अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने तुसार उर्फ तुलसी की मौत होने की पुष्टि की। वहीं धनंजय को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है । मृतक के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि तुषार फार्म हाउस में काम करता था, जो काम की समाप्ति के बाद अपने गांव नेवनारा वापस जा रहा था । वहीं कुम्ही निवासी हेमंत साहू किसी गांव में कार्यक्रम देखने जा रहा था, जो हादसे में गंभीर रूप सें घायल हो गया।

 

5 दिन में 6 दुर्घटना, 6 लोगों की हुई मौत

जिले में 5 दिन के दौरान हुए अलग-अलग 5 सडक़ दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले नवागढ़ थाना क्षेत्र के बोरदाई क्षेत्र में 29 सिंतबर की रात दुर्घटना में युवक की मौत हुई थी। वही 30 सितंबर को नेशनल हाइवे 130 में नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी में हुए सडक़ दुर्घटना में ही बिलासपुर जिला के दो लोगों की मौत हो गई थी।

आवेदन को देखते भी नहीं अफसर, असमय मौत का शिकार हो रहे लोग

हादसे के बाद मौके पर पहुचे लोगों के अनुसार इस जर्जर रोड पर आना-जाना खतरे से खाली नहीं है, जहां आए दिन दुर्घटना होते रहती है। बीते सितंबर में वाहन पलटने से 10 लोग घायल हुए थे। इस जर्जर सडक़ पर लोग जैसे-तैसे कर आवाजाही करते हैं। थोडी-सी चूक होने पर हादसे का शिकार हो जाते हैं।

 छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के गजेन्द्र निषाद व जोहार छत्तीसगढ़ के धनंजय निषाद ने बताया कि इस जर्जर सडक़ को बनाने के लिए कलेक्टर, विधायक मंत्री तक को आवेदन दिया गया है। आवेदन देने के बाद भी निर्माण को लेकर जिम्मेदार हाथ खींच रहे हैं। ग्राम विकास समिति द्वारा भी आवेदन दिया जा चुका है जिसे भी नजरअंदाज किया गया है। आए दिन हो रही दुर्घटना की वजह से ग्रामीण दहशत में रहते हैं।

धनंजय निषाद ने बताया कि आवेदन लेकर जाने पर अधिकारी आवेदन को देखते भी नहीं हैं, बल्कि पंचायत की जिम्मेदारी है कहकर लौटा दिया जाता है। फिलहाल, यहां सडक़ दुर्घटना में लोग घायल हो रहे हैं या फिर मौत के आगोश में समा जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट