बेमेतरा
हेलमेट नहीं पहनने से गई दो की जान, घायल ने पहना था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अक्टूबर। जिले के नवागढ़ ब्लॉक में दो अलग-अलग सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सीपत निवासी शिवकुमार सारथी को नवागढ़ के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। मृतक सुरेश सारथी रतनपुर व बजरंग सारथी तखतपुर निवासी के शव का नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी के पास सोमवार की शाम हुए सडक़ हादसे में घायल युवक को नवागढ़ के सरकारी अस्पताल से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रवाना किया गया। युवक की बेमेतरा जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ ब्लॉक में दो अलग-अलग दुर्घटनाएं हुईं। एक हादसा नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदई से चमारी के बीच सोमवार की शाम ग्राम बूचीपुर के मेले से अपने गांव बाइक से जा रहे विद्यानंद वर्मा पिता चैतराम वर्मा उम्र 19 साल को अज्ञात बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक बाइक चालते हुए ठोकर मार दी, जिससे विद्यानंद को गंभीर चोट पहुंची थी। लोगों व परिजनों ने घायल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में भर्ती कराया। उसका नवागढ़ में प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बेमेतरा रेफर किया गया। घायल युवक के बेमेतरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मौत होने की पुष्टि की। हादसे में युवक के सिर व पीठ पर गंभीर चोट लगी थी। बेमेतरा पुलिस द्वारा शव को रात में जिला अस्पातल के मरच्युरी में रखवाया गया था। मंगलवार को शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया कि मृतक बूचीपुर मेला में आईसक्रीम बेचने का काम करता था। बेमेतरा पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर लिया।
तीनों बाइक से रायपुर गए थे, वहीं से लौट रहे थे
बताया गया कि बाइक सीपत निवासी शिवकुमार सारथी चला रहा था, जिसके साथ ग्राम गिधौरी रतनपुर निवासी सुरेश सारथी व ग्राम मोडहे रतनपुर निवासी बजरंग सारथी बैठे थे। सभी रायपुर में अपने रिश्तेदार के यहां सोमवार को गए थे, जहां से वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद शिवकुमार अचेत हो गया। सभी की पतासाजी के लिए तालाशी लेने पर एक मोबाइल व आधार कार्ड मिला, जिससे निवास का पता चल पाया। मोबाइल से परिजनों से संपर्क कर हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सभी के परिजन सरकारी अस्पताल नवागढ़ पहुंचे। मृतक व घायल एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। पुलिस ने ठोकर मारने वाले मालवाहक को जब्त कर लिया है।
ओवरटेक के चक्कर में गई जान, हेलमेट पहनने वाला बच गया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नादंघाट थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी के पास मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब रायपुर से बिलासपुर की ओर बाइक से तीन सवारी जा रहे थे कि एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बाइक का संतुलन मालवाहक से टकराने के बाद बिगड़ गया। बाइक में सवार तीन में से एक शिवकुमार सारथी विपरीत दिशा में गिर गया। वहीं बाइक में बैठे सुरेश सारथी व बजरंग सारथी मालवाहक के पहिए की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहने थे। बाइक चालक शिवकुमार ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उसकी जान बच गई। शिव के पैर में चोट पहुंची।
पुलिस ने दिखाई तत्परता, सभी को नवागढ़ लेकर गए
थाना प्रभारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि घटना स्थल थाना से 200 मीटर की दूरी पर था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर तत्काल पहुंची और घायल शिव कुमार को उपचार के लिए व मृतकों के शव को पीएम के लिए नवागढ़ अस्पताल लेकर रवाना हुई। वहीं नेशनल हाइवे 130 में हुए हादसे के बाद रोड क्लीयर कराने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई।


