बेमेतरा
जिला कांग्रेस अध्यक्ष छाबड़ा ने दिया समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 सितंबर। तीन महीने से ट्रांसफार्मर जले हुए हंै। किसान इनके बदलने की मांग की मांग कर रहे हैं, पर उनकी सुनी नहीं जा रही है। ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ग्राम कुसमी, भोईनाभाटा बहेरा, बाबामोहतरा, तेंदूभाटा, पीपरभ_ा, गंगापुर एवं ढारा से हजारों की संख्या में ग्रामवासियों एवं किसानों के द्वारा विद्युत मंडल कार्यालय बेमेतरा का घेराव किया गया। किसानों का साथ देने के लिए पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा भी पहुंचे। इस अवसर पर हरीश साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, रघु तिवारी, प्रकाश वर्मा, हेमंत यदु, मोहन सतनामी, घनश्याम वर्मा, गणेश वर्मा, लोभन बंजारे, मोहन साहू, उल्हास वर्मा, प्रेम सिंह वर्मा, सुखीत वर्मा, कुमेन कुर्रे, रंजीत गायकवाड सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
छाबड़ा ने सरकार और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज किसान बता रहे हैं कि तीन-तीन महीना होने जा रहा है उनके जले हुए ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी उनसे ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर मोटी रकम की मांग कर रहे हैं और मोटी रकम नहीं दे पाने के कारण इन किसानों के ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। वहीं भाजपा नेता का फोन आ जाने पर यह अधिकारी तुरंत ट्रांसफार्मर बदलने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने आरोप लगाया कि कार्यपालन अधिकारी विद्युत मंडल कार्यालय बेमेतरा के अधिकारी यह भी नहीं जानते की किन-किन ग्रामों से ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें प्राप्त हुई है और उन शिकायतों का निराकरण किया गया है या नहीं।
मांग पूरी करने किसान व कांग्रेस मिलकर करेंगे चक्काजाम
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विद्युत मंडल के अधिकारियों को किन-किन गांवों में ट्रांसफार्मर खराब है अथवा जले हुए हैं। उनकी सूची दी गई है साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि तीन दिन के अंदर अगर इन समस्याओं का हल नहीं होता है तो किसान और कांग्रेस मिलकर चक्काजाम करेंगे। साथ ही साथ दशहरा के दिन विद्युत मंडल कार्यालय के सामने पुतला दहन का कार्यक्रम रखा जाएगा। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि अधिकारी सिर्फ भाजपा नेताओं को खुश करने और उन्हें रकम कमा के देने के लिए यहां बैठे हुए हैं।


