बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 सितंबर। ग्राम बासा की होनहार बेटी उमा अखिलेन्द्र ने अपने प्रतिभा और परिश्रम से पूरे देश में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। आईटीआई भिलाई की छात्रा उमा ने स्टेनोग्राफी एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी ट्रेड) में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह सफलता महिला कौशल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में मिली है।
उमा की इस उपलब्धि पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी उनके गाँव बासा स्थित निवास पर पहुँचे और उन्हें सम्मानित किया। तिवारी ने उमा को पुष्पमाला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा -उमा अखिलेन्द्र ने अपने संघर्ष और लगन से पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त कर बेमेतरा और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। हम सबको उन पर गर्व है। योगेश तिवारी ने बताया कि उमा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्हें आगामी 2 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
ग्रामीणों और समाज के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उमा की मेहनत आने वाली पीढिय़ों के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा बनेगी। उमा अखिलेन्द्र को 2 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। यह क्षण न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे बेमेतरा क्षेत्र और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का होगा किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि यह गौरवशाली उपलब्धि साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियाँ भी कठिन मेहनत और संकल्प के बल पर देशभर में नई पहचान बना सकती हैं। उन्होंने बेमेतरा जिले के युवाओं को उमा की लगन और मेहनत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहने का आह्वाहन किया।
ग्रामीणों और समाज के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उमा की मेहनत आने वाली पीढिय़ों के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा बनेगी। उमा अखिलेन्द्र को 2 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। यह क्षण न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे बेमेतरा क्षेत्र और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का होगा किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि यह गौरवशाली उपलब्धि साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियाँ भी कठिन मेहनत और संकल्प के बल पर देशभर में नई पहचान बना सकती हैं। उन्होंने बेमेतरा जिले के युवाओं को उमा की लगन और मेहनत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहने का आह्वाहन किया।


