बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 सितंबर। बेरला ब्लॉक में आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों व शराब तस्करों की मिलीभगत से लगातार अवैध शराब का धंधा फलफूल रहा है। ब्लॉक के सरपंचों ने भी अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर पंचायत बेरला के रेस्ट हाउस में सरपंच संघ की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में संघ ने बेमेतरा विधायक दीपेश साहू व एसपी रामकृष्ण साहू की उपस्थिति में ब्लॉक में बिक रही अवैध शराब का विरोध कर कार्रवाई की मांग की। संघ ने कहा कि आबकारी पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मालूम है कि अवैध शराब कहां बिक रही है। क्षेत्र में शराब बिकने से सरपंच बदनाम हो रहे हैं। ग्रामीणों को लगता है कि सरपंचों द्वारा ही अवैध शराब को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मामले में बेमेतरा आबकारी विभाग अपने ही ताने-बाने में फंसता नजर आ रहा है। आबकारी अधिकारी व शराब तस्करों को बचाने के लिए प्रयासरत लगता है। मामले में अभी तक 10 सितंबर को बेरला सांकरा के पास जो अवैध शराब वाली कार पलटी थी उस पर बेरला पुलिस ने कार्रवाई तो कर दी मगर बेरला शराब दुकान के सेल्समेन व आबकारी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बिना आबकारी अधिकारी के सहयोग के बेरला शराब दुकान के सेल्समेन की हिमत नहीं की दिनदहाड़े 12 पेटी शराब दुकान से निकाल सके। सांकरा के पास कार पलटने के बाद तस्कर ने भी बताया था शराब बेरला भ_ी से निकाली गई थी।
इन गांवो में हैं अवैध शराब का गढ़ - पिंटू
बेरला ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष पिंटू सिन्हा ने कहा कि बेरला ब्लॉक के ग्नाम पंचायत पतोरा, भरचट्टी, सोंड, कुसमी, बारगांव, सरदा, लेंजवारा आदि गांवो में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। क्षेत्र में अवैध शराब से काफी परेशानी है। लोगों को लगता है सरपंच भी अवैध कारोबार में लिप्त हैं। कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। बेमेतरा विधायक व एसपी से शिकायत की गई है।


