बेमेतरा

केंवतरा स्कूल में मां दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी सजाई गई
29-Sep-2025 4:29 PM
केंवतरा स्कूल में मां दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी सजाई गई

बेमेतरा, 29 सितंबर। शक्ति साहस और आत्म साधना के पवित्र पर्व नवरात्रि पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला केंवतरा विकासखंड साजा में मां दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी सजाई गई। जिसमें बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों को साकार किया तथा उनसे मिलने वाली ऊर्जा एवं वह किसकी अधिष्ठात्री देवी है ये बताया गया।

बच्चों ने पूरे वाद्य यंत्रों के साथ देवी की जस आराधना की, शिक्षा का मंदिर एक अलौकिक ऊर्जा से भर गया, मानों सभी देवियां स्वर्ग से उतर आई हो संपूर्ण जगत जो दैदीप्यमान करने एवम आशीर्वाद देने। शाला के प्रधान पाठक नीलेश्वर शर्मा एवं महेंद्र कुमार वर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों वर्षा जैन, धर्मेंद्र कुमार गायकवाड़, तुलसी कन्नोजे, दिलीप मरकाम, सुखचैन दास जोशी की भूरी भूरी प्रशंसा की। रूपसज्जा और आयोजन की रूपरेखा के लिए नवाचारी शिक्षिका वर्षा जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।


अन्य पोस्ट