बेमेतरा

बेमेतरा में जानकी देवी का प्रथम देहदान
28-Sep-2025 9:16 PM
बेमेतरा में जानकी देवी का प्रथम देहदान

सबसे पहले कॉर्निया दान, रायपुर के मेडिकल कॉलेज में भेजा पार्थिव शरीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 28 सितंबर। जिला बनने के बाद प्रथम देहदान के तहत मृतका जानकी देवी शुक्ला (74) के पार्थिव शरीर को पुत्र अजय नानुक शुक्ला ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा।

विभाग की टीम ने सबसे पहले आंख से कॉर्निया निकालकर शुक्रवार की रात नेत्र बैंक को सौंप दिया। शनिवार को औपचारिकता पूर्ण करने के बाद टीम ने पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज रायपुर की टीम को सौंपा।

जानकारी के अनुसार स्व. मार्कंडेय शुक्ला की पत्नी जानकी देवी शुक्ला के निधन और देहदान की सूचना शुक्रवार को परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को दी। मृतका द्वारा पूर्व में की गई घोषणा व इच्छा के अनुरूप नेत्रदान व देहदान करने की सूचना मिलने के बाद डॉ. भेखराम साहू, नेत्र चिकित्सा सहायक विद्यासागर, नर्सिंग स्टाफ रूखमणी की टीम घर पहुंची।

टीम ने परिजनों की सहमति के साथ नेत्रदान की घोषणा के अनुसार कॉर्निया निकालकर सुरक्षित रखने के बाद नेत्र बैंक रायपुर के सुपुर्द किया। बताया गया कि जीवित रहते हुए जानकी देवी शुक्ला ने नेत्रदान व देहदान का संकल्प लिया था। उनकी मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड 9 स्थित पंजाबी पारा के निवास पहुंची। सिविल सर्जन डॉ. लोकेश साहू ने इसे देहदान की प्रथम पहल बताया।


अन्य पोस्ट