बेमेतरा

जीएसटी बचत उत्सव, कम टैक्स, ज्यादा तरक्की—विजय
28-Sep-2025 8:53 PM
जीएसटी बचत उत्सव, कम टैक्स, ज्यादा तरक्की—विजय

पालिका अध्यक्ष ने किसानों से ट्रैक्टर शोरुम में की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 सितंबर। नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा ट्रैक्टर शोरूम में किसानों से भेंट कर उनसे चर्चा की। किसानों ने बताया कि नई जीएसटी दरों से अब उनका वर्षों पुराना ट्रैक्टर और कृषि यंत्र खरीदने का सपना पूरा हो रहा है।

जीएसटी में कटौती के बाद नए ट्रैक्टर की खरीदी पर उन्हें लगभग 60 हजार रुपए और हार्वेस्टर पर लगभग 2 लाख रुपये तक की बचत हो रही है। वहीं बाइक शोरूम में उपभोक्ताओं ने भी खुशी जताई कि अब बाइक खरीदना पहले से आसान हो गया है, जीएसटी में कटौती के बाद बाइक खरीदने पर उन्हें लगभग 7 हजार रुपए की बचत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने आम जनता, किसानों और उपभोक्ताओं को वास्तविक राहत दी है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि यंत्रों की कीमतों में आई कमी से किसानों को सीधा लाभ हुआ है, जिससे उनकी खेती-किसानी और जीवनयापन और भी सुगम हो रहा है।

व्यापारियों से की चर्चा

किसानों के चेहरों पर झलकती मुस्कान और उनके आभार भरे शब्द, प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय की असली सफलता हैं। नगर के बड़े व्यापारी सहित दुकानदारों से भेंट कर चर्चा की। आरएस फर्निचर के संचालक नवीन सलूजा, महिंद्रा ट्रेक्टर संचालक विजय राजपूत से बात हुई। जय उन्होंने बताया जीसटी स्लेब से आम जनता को हो रहा है लाभ। इस दौरान पार्षद नीतू कोठारी हर्षवर्धन तिवारी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट