बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितंबर। आज शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला खपरी धोबी विकासखंड साजा में प्रधान पाठक धनेश रजक के मार्गदर्शन में बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वच्छता पखवाड़ा के चलते हम कैसे स्वच्छ रहे को प्रदर्शित किया, व बालिकाओं ने नव दुर्गा रूप में समाज व अपने स्कूली साथियों को संदेश दिया। बहुत ही सुंदर नव दुर्गा रूप में नौ बालिकाओं ने सभी माताओं की भूमिका में रही और स्वच्छता का संदेश दिया।
बच्चे स्वच्छता पर चित्र पोस्टर तैयार किये और सभी के समकक्ष प्रस्तुति दी। शैलपुत्री के रूप में हिमानी, ब्रह्मचारिणी के रूप में एकता, चंद्रघटा के रूप में वेदिका, कुष्मांडा के रूप में कविता, कात्यायनी के रूप मे झरना, कालरात्रि के रूप में चित्रलेखा, महागौरी के रूप में प्रीति, सिद्धिदात्री के रूप में भूमि सभी बच्चे स्वच्छता का संदेश दिये।
कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिका प्रधान पाठक धनेश रजक, तारकेश्वर निर्मल, थुकेल राम तारम, विजय लक्ष्मी रावत, रूखमणी सेन, चंद्र शेखर कश्यप, व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


