बेमेतरा
खैरझिटीकला के ग्रामीणों ने कलेक्टर को कार्रवाई करने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 सितंबर। जिले मे राम मंदिर को लेकर फिर से एक बार विवाद का मामला सामने आया है। इसे लेकर थानखम्हरिया तहसील के ग्राम खैरझिटीकला के ग्रामीणों ने मंगलवार को आयोजित जनदर्शन मे राम मंदिर जाने वाले रास्ते में अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
आवेदन में ग्रामीणों ने थानखम्हारिया के तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक पर पैसों के लेन-देन करके गलत सीमांकन रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया है। यहां ग्रामीणों ने संबंधित तहसीलदार और आरआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए रास्ते को खोलने की मांग की है।
कोर्ट केस का फैसला ग्रामीणों के पक्ष में
ग्रामीण लीलाधर पटेल ने बताया कि राम मंदिर के रास्ते के लिए कमिश्नर कोर्ट से वे मामला जीत गये थे। बावजूद तहसीलदार व आरआई ने फिर से रास्ते का गलत तरीके से सीमांकन कर दिया, जिसका हम सब ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। यह जमीन हमारे पूर्वजों द्वारा दान की गई थी और इसके साथ ही एक सरकारी जमीन भी है जिस पर टीकम सहदेव नामक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है, जिस पर कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला भी दे दिया है,। इन सबके बावजूद फर्जी सीमांकन रिपोर्ट तैयार किया गया है।
दबंगों के पक्ष में सीमांकन
ग्रामीण प्रदीप पटेल ने बताया कि हम लोग दो बार कोर्ट से केस जीत चुके हैं, बावजूद तहसीलदार और आरआई द्वारा पैसा लेकर गलत रिपोर्ट बनाई गई। जिसमें उनके द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा नहीं होने की बात कही गई है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दबंगों के द्वारा मंदिरों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। अतिक्रमण के बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं। आलम यह है कि सरकारी व पूर्वजों के दान की जमीन पर भी कब्जा किया गया है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द मामले की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी समय मे उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने मांग की कि इस मामले मे संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
राजस्व मंडल का स्टे लगा है -तहसीलदार
थानखम्हरिया तहसीलदार ने कहा कि प्रकरण में कमिश्नर का आदेश आने के बाद तुरंत बेदखली आदेश जारी करते हुए संबंधितों को नोटिस जारी किया गया था। संबंधित लोग कमिश्नर के आदेश के खिलाफ राजस्व मंडल गए हुए थे।
राजस्व मंडल से मेरे आदेश को स्टे लगा दिया गया, इसलिए कार्रवाई रूकी हुई है।
एसडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई-अपर कलेक्टर
अपर कलेक्टर बेमेतरा डॉ. अनिल बाजपेयी ने कहा कि खैरझिटीकला में राम मंदिर के रास्ते पर कब्जे की शिकायत ग्रामीणों ने की है। तहसीलदार और आरआई पर पैसे के लेन-देन का आरोप हैं। मामले में एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोप सिद्ध होने पर नियमानुसार कार्रवाई करने कहा है।


