बेमेतरा

टैंकर व ट्रक में भिड़त, एक की मौत, चार घायल
24-Sep-2025 4:15 PM
टैंकर व ट्रक में भिड़त, एक की मौत, चार घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 सितंबर। ग्राम उमरिया गांव के पास मंगलवार को बेमेतरा की ओर से जा रही टैंकर और कवर्धा की ओर से आ रही बिल्डिंग मटेरियल से भरे ट्रक मेें टक्कर होने होने से एक की मौत हो गई व चार घायल हो गए।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर में तीन और ट्रक में दो लोग सवार थे। हादसें में ट्रक ड्राइवर लखन ढीमर उम्र 40 वर्ष ओरछा छतरपुर (मध्यप्रदेश) की मौत हो गई, व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर मेकाहार रेफर किया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टक्कर से मालवाहक ट्रक दो हिस्सों में बंट गया व चेसिस अलग हो गया।

हादसे के बाद सडक़ पर आवागमन कुछ घंटों के लिए थम-सा गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को मदद कर हॉस्पीटल पहुंचाया। हादसे के बाद मृतक के परिजन सिटी केातवाली नहीं पहुचे थे जिससे रिर्पोट दर्ज नहीं हो पाई।


अन्य पोस्ट