बेमेतरा
साल्हेपुर स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितंबर। बेरला विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितंबर से किया गया है, जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। यह अभियान भारत सरकार की 15 दिवसीय विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों और समुदाय को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय में प्रभात फेरी, स्वच्छता शपथ, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, दीवार लेखन, स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता, वृक्षारोपण एवं परिसर की साफ-सफाई जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा स्वच्छ वातावरण के महत्व की जानकारी दी जा रही है।
प्रधान पाठक अंबालिका पटेल ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा विद्यालय के साथ-साथ पूरे ग्राम समुदाय को जोडऩे का उत्कृष्ट अवसर है। स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम के दौरान अध्ययनरत बच्चों, एसएमसी सदस्यों तथा ग्रामीणों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। एवं स्कूल प्रांगण स्वच्छ रखने के लिए साफ सफाई भी किया। यह अभियान 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा।


