बेमेतरा

मुख्य शराब तस्कर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर
23-Sep-2025 2:48 PM
मुख्य शराब तस्कर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर

कांग्रेस ने सही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा,  23 सितंबर। बेरला थाने के पास ग्राम सांकरा में अवैध शराब से भरी कार पलटने के बाद यह मामला आबकारी विभाग की गले की फांस बनता जा रहा है।

ज्ञात हो कि ‘छत्तीसगढ़’ ने 12 सितंबर को ही बता दिया गया था कि मुख्य आरोपी डूमर का रहने वाला है। ‘छत्तीसगढ़’ की खबर के बाद आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई तो की गई मगर मुख्य तस्कर पकड़ से बाहर है। विभाग ने 18 सितंबर को बेरला हसदा मार्ग पर कार्रवाई करते हुए ग्राम डुमर जिला दुर्ग के ही राहुल कुर्रे, आर्यन कुमार डेहरे पर धारा 34 (1), 34(2) व 59 (क) के तहत कार्रवाई की। आरोपियों से बिना नंबर प्लेट की एक मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। आरोपी के पास से 98 नग देशी मदिरा भी बरामद की गई। मामले में आरोप लग रहे हैं कि 10 सितंबर को अवैध शराब भरी कार के पलटने के मामले में बेरला पुलिस ने कार्रवाई तो कर दी मगर बेरला शराब दुकान के सेल्समेन व आबकारी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। साकरा के पास कार पलटने के बाद तस्कर ने भी बताया था कि शराब बेरला भ_ी से निकाली गई थी।

 

आबकारी सचिव से होगी जल्द शिकायत, आंदोलन करेंगे -छाबड़ा इस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष छाबड़ा का कहना है कि दाल में नमक नहीं, नमक में दाल डाली गई है। कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। आबकारी सचिव से जल्द शिकायत होगी। मामले में सही कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट