बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस (भंडार केंद्र) का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयरहाउस का सीलबंद ताला खोला गया। निरीक्षण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई, जिससे राजनीतिक दलों का भरोसा कायम रहे। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, गार्ड की तैनाती और अभिलेखों के संधारण की भी जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी रिकॉर्ड नियमित रूप से अपडेट किए जाएं।


