बेमेतरा

हड़ताल खत्म : 33 दिन बाद एनएचएम कर्मियों ने रात एक बजे तक दी ज्वाइनिंग
21-Sep-2025 11:22 PM
हड़ताल खत्म : 33 दिन बाद एनएचएम कर्मियों ने रात एक बजे तक दी ज्वाइनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 सितंबर।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों का 18 अगस्त से चल रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त हो गया है। जिला सीएचएमओ कार्यालय में रात को ही एनएचएम कर्मियों ने ड्यूटी ज्वाइन की। रात 1 बजे तक सीएचएमओ कार्यालय खुले रहना अपने आप में चर्चा का कारण बना रहा। वही सीएचएमओ जवाबदेही से बचते नजर आए।
बताना होगा कि बिते 33 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावित रहने के बाद अब एनएचएम कर्मियों ने काम में वापसी कर ली है। मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री पर भरोसा कर सभी ने काम पर आने का निर्णय लिया। शनिवार से जिले के उपस्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों,शहरी स्वास्थ्य केंद्रों सहित जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से बहाल हो गई हैं।
पिछले 18 अगस्त से लगातार 33 दिनों तक एनएचएम कर्मचारी नियमितीकरण, संविलियन, ग्रेड पे निर्धारण एवं लंबित 27 फीसदी वेतनवृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। जिलाध्यक्ष पूरन दास एवं जिला प्रवक्ता बृजेश कुमार दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के निर्णय को एनएचएम कर्मियों ने सराहनीय बताया है। सभी बर्खास्त एवं नोटिस दिए गए एनएचएम कर्मचारियों की जल्द वापसी कराने का भी आश्वासन दिया गया है। जिला डीपीएम लता बंजारे ने जानकारी दी कि जिले के सभी 323 एनएचएम कर्मचारियों ने ज्वाईनिग दे दी है।


अन्य पोस्ट