बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 सितंबर। भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री मंसुख मांडविया से सौजन्य भेंट की।
इस मुलाकात में श्री तिवारी ने छत्तीसगढ़ विशेषकर बेमेतरा जिले के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों और बेरोजगार युवाओं के मुद्दों को विस्तार से रखा। योगेश तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी खेल के हर क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा रखते हैं, लेकिन उचित मार्गदर्शन और सुविधाओं के अभाव में उनकी प्रतिभा दबकर रह जाती है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि बेमेतरा सहित छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों एवं बड़े उद्योगों में प्राथमिकता दी जाए, जिससे उनका मनोबल बढ़े और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें।
तिवारी ने यह भी सुझाव दिया कि राज्य में परंपरागत खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए बड़े पैमाने पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे ग्रामीण अंचलों की प्रतिभा सामने आएगी और स्थानीय खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही तिवारी ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए भी ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थापित होने वाले नए उद्योगों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता मिले और इसके लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए जाएं, ताकि जिले और राज्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। इस दौरान तिवारी ने मंसुख मांडविया को जल्द ही छत्तीसगढ़ एवं बेमेतरा आने का औपचारिक निमंत्रण दिया।


