बेमेतरा

साइकिल धोने गया मासूम नदी के तेज बहाव में बहा
21-Sep-2025 9:38 PM
साइकिल धोने गया मासूम नदी के तेज बहाव में बहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 सितंबर। देवकर में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे नगर में स्थित सुरही नदी बनिया घाट में स्कूल से घर आकर दोस्तों के साथ साइकिल धोने नदी पहुंचा बालक मयंक देवांगन पिता गणेश देवांगन 10 वर्ष अचानक तेज बहाव में बह गया।

मयंक को तेज बहाव में बहते हुए देख दोस्तों ने बचाव-बचाव चिल्ला कर मदद मांगी पर उस वक्त पास में किसी के नहीं होने से मदद नहीं मिल पाई और मयंक नदी में बह गया। कुछ दूर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रोहित निषाद ने बच्चे को डूबते देखा तो परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद परिजनों में रो-रोककर बुरा हाल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार देवकर के वार्ड नंबर 12 निवासी गणेश देवांगन का 10 वर्षीय पुत्र मयंक देवांगन कक्षा चौथी का छात्र था। सूचना के 3 घंटे बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम को खबर के लिखे जाने तक मयंक का कोई पता नहीं चल पाया था।


अन्य पोस्ट