बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 सितंबर। नगरीय प्रशासन विभाग ने दो माह पूर्व मृत उप अभियंता का तबादला साजा नगर पंचायत में कर दिया। नगर पंचायत छुईखदान में पदस्थ रहे हेमशंकर कुम्हार का निधन दो माह पूर्व हो चुका है। जिला के साजा नगर पंचायत में हुए त्रुटिपुर्ण तबादला को लेकर एक बार फिर नगरीय प्रशासन विभाग की किरकिरी हो रही है। इससे पूर्व बालोद जिला में भी इसी तरह की त्रुटि हो चुकी है।
बताना होगा कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर सचिव अजय तिर्की ने गुरूवार को प्रदेश के निकायों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशासनिक तबादला आदेश जारी किया। आदेश में प्रदेश के विभिन्न निकाय में पदस्थ 94 उप अभियंता का तबादला वर्तमान कार्यस्थल से नवीन कार्यस्थल के लिए किया गया था। जारी आदेश में छुईखदान नगर पंचायत निकाय में पदस्थ हेमशंकर कुम्हार का तबादला बेमेतरा जिला के साजा नगर पंचायत में किया गया है।
जानकारी के अनुसार छुईखदान में पदस्थ रहे हेमशंकर कुम्हार का निधन दो माह पूर्व बीमारी की वजह से हो चुकी है। मृतक का तबादला आदेश जारी होने के बाद इसको लेकर विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
साजा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान बताया कि इस तरह की गंभीर त्रुटि करने से विभाग की उदासीनता साबित हो रही है।
एक आदेश में दो त्रुटि, दो मृतकों का हुआ है तबादला
साजा नगर पंचायत के पार्षद जमुना जयसवाल ने कहा कि साजा नगर पंचायत में मृतक का तबादला करना अपने आप में विभाग की लपरवाही का उदाहरण बन चुका है। इसी आदेश में एक और मृतक का तबादला बालोद जिला में किया गया। आदेश जारी करने के पूर्व गंभीरता बरतना चाहिए था ।
साजा सीएमओ बीके लोन्हारे ने कहा कि मृतक कर्मचारी के नाम पर आदेश जारी हुआ था। सूचना मिलने के बाद अब उच्च कार्यालय से नया संशोधन आदेश जारी हुआ है। बहरहाल नगर प्रषासन विभाग का तबादला सूची चर्चा का कारण बन चुका है।


