बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाताी
बेमेतरा, 19 सितंबर। जिला के नवागढ़ सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले ग्राम झाल के बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगने के बाद से अत्याधिक बिजली बिल का झटका लगा है। ग्रामीणों को एक से दो माह का बिजली बिल 9 हजार से लेकर 46 हजार तक थमाया गया है। बिजली बिल हाथ में आने के बाद रकम देखकर हैरान होने वाले किसान नवागढ़ सब स्टेशन और बेमेतरा डिविजन कार्यालय, प्रशासनिक अधिकारियो के यहां बिल संशोधन कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं।
ग्राम झाल के बिजली उपभोक्ता गणेश साहू, राजकुमार साहू रमेश साहू, गनपत, दिलीन साहू, फागूराम साहू को मीटिर रीडिंग के बाद एक माह से लेकर दो माह का बिजली 1500 रू से लेकर 70 हजार तक का बिल थमाया है। स्मार्ट मीटर लगने से पहले गांव के लोगों के पास 200 से 300 रूपया और अधिक से अधिक 1000 रू का बिजली बिल आ रहा था। अब उनके यहां 5 से 10 गुणा अधिक का बिल आया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से वास्तविक खपत से अधिक बिजली बिल आ रहा है।
गांव में बिजली की खपत पूर्व की ही तरह हो रही है, इसमें किसी प्रकार का इजाफ नहीं हुआ है। अत्याधिक बिल आने पर विभागीय जांच कराने, मीटर रीडिंग की त्रुटि जारी किए गए बिल की जांच कराने, गलत बिल को संशोधित करने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर वह नवागढ़ से लेकर बेमेतरा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अधिक बिल आने के शिकार हुए ज्यादातर लोग किसान वर्ग के हैं जो बिल भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। कुछ एक लोगो के द्वारा कर्ज लेकर बिल का भुगतान किया जा रहा है। इस तरह की स्थिति से सभी परेशान हो रहे हैं।
गांव की वद्ध महिला जमुना बाई के घर का बिल इस बार 40620 रूपया का बिजली बिल आया है। जिला कार्यालय में मौजूद जमुना के परिजन ने बताया कि इतना बिल आया है कि हम चार साल का बिजली बिल मिला दे तो इससे कम होगा ।
त्रुटिपुर्ण बिल आने से परेशान हो रहे हैं।
अहिल्या बाई को 54 हजार का बिल थमाया
एक अन्य महिला उपभोक्ता अहिल्या बाई के पास 64 हजार का बिजली बिल आया है। बिल की राशि को देखने के बाद परिवार के लोग परेशान हो गए है। परिजन ने बताया कि उनके द्वारा बिते 17 जुलाई को पुराना बिजली बिल जमा कर चुकी है पर 53 हजार का बकाया दर्शाते हुए नया बिल 54 हजार का आया है। गांव में इस तरह के अनेक उपभोक्ता है जिनके पास अधांधुन बिजली बिल आया है।


