बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 सितंबर। ग्राम बहेरा (बेरला), देवादा और तेलगा में भगवान विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इन आयोजनों में भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की। ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत करते हुए पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
पूजा-अर्चना और आरती में सम्मिलित होकर योगेश तिवारी ने भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा -भगवान विश्वकर्मा श्रम, कौशल और नवाचार के प्रतीक हैं। उनकी आराधना से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि परिश्रम और समर्पण से ही उज्ज्वल भविष्य का निर्माण संभव है। जब श्रमिक, किसान और युवा मिलकर काम करते हैं, तभी समाज खुशहाल और समृद्ध होता है। यह पर्व हम सबको एकता, परिश्रम और विकास की राह पर आगे बढऩे का संदेश देता है।
योगेश तिवारी ने इस अवसर पर विशेष रूप से किसानों, मजदूरों और युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना पर आधारित है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे श्रम और कौशल की शक्ति को आत्मनिर्भरता का आधार बनाएं। ग्राम बहेरा में हुए आयोजन में लाकेश धीवर, राकेश पाल, नागेश साहू, राजू साहू, शेखर साहू, लिला साहू, रूपराम साहू, देवलाल साहू, चिन्तू साहू, जगन्नाथ साहू, दुर्योधन यादव, खिलेश साहू, हितेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने भाजपा किसान नेता के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना और उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया। ग्राम देवादा में दीपक साहू, सोनू साहू, राज साहू, मोनू शर्मा, गोकुल वर्मा, योगेश साहू, जयप्रकाश निषाद, श्यामसुन्दर साहू, किशन यादव, उमाशंकर साहू समेत ग्रामीणों ने तिवारी का भव्य स्वागत किया।
यहां योगेश तिवारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास और किसान कल्याण भाजपा की प्राथमिकता है, और इसी दिशा में हमारा हर कदम समर्पित है। ग्राम तेलगा में अमन निषाद, नवीन पाटिल, मनीष मानिकपुरी, सूरज निषाद, युवराज ध्रुव, राज सारथी, प्रकाश पाटिल, राजेश सतनामी, केशव यदु समेत दर्जनों ग्रामीणों ने भाजपा किसान नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां गांववालों को संबोधित करते हुए किसान नेता योगेश तिवारी ने श्रमिकों और युवाओं से कहा कि वे अपने कौशल और परिश्रम को प्रदेश और देश की प्रगति में लगाएं, यही भगवान विश्वकर्मा की सच्ची आराधना है।


