बेमेतरा

एनएचएम कर्मियों ने मांगी इच्छा मृत्यु, प्रदर्शन
18-Sep-2025 7:30 PM
एनएचएम कर्मियों ने मांगी इच्छा मृत्यु, प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 सितंबर। सामूहिक हड़ताल पर चल रहे एचएम के संविदा कर्मी एक साथ इच्छा मृत्यु को लेकर बुधवार को धरना स्थल से पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां अपनी इच्छा मृत्यु से संबंधित मांग पत्र डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया। जमीन पर सफेद कपड़ा ओढक़र प्रदर्शन भी किया गया।

एनएचएम के कर्मचारी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक माह से हड़ताल पर डटे हुए हैं। कर्मचारियों ने साफ कहा है कि लिखित आदेश जारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर प्रशासन की ओर से तुरंत कार्य पर लौटने का नोटिस जारी कर दबाव बनाया जा रहा है लेकिन एनएचएम कर्मियों ने चेतावनी दी है कि वे किसी भी प्रशासनिक धमकी या कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं।

जिलाध्यक्ष पूरनदास और प्रवक्ता बृजेश दुबे ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से एनएचएम कर्मचारी कम वेतन, बिना संविलियन, सामाजिक सुरक्षा और मेडिकल अवकाश के दूरस्थ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। सरकार को हमारी मांगें माननी चाहिए न कि नौकरी से निकालने की धमकी देनी चाहिए। धरना स्थल पर मौजूद करीब 400 कर्मचारियों ने राज्यपाल रमेन डेका से सामूहिक इच्छा मृत्यु की अनुमति के लिए पत्र हस्ताक्षर किए। रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सामूहिक इच्छा मृत्यु के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

ज्वाइन करने की अपील

स्वास्थ्य विभाग से 323 संविदा एनएचएम अधिकारी-कर्मचारी 18 अगस्त से 10 सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनसे अतिशीघ्र स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित होने की अपील की गई है।

राज्य व जिला कार्यालय से हड़ताल खत्म कर अपने कार्य में उपस्थिति का नोटिस जारी करने पर 16 सितंबर तक मात्र 2 ने ही उपस्थिति दर्ज कराई है।

शेष संविदा अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अब भी हड़ताल पर हैं।  हड़ताली संविदा अधिकारी-कर्मचारी से शीघ्र ज्वाइन करने की अपील की गई है, जिससे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो और आमजन को स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्राप्त हो।


अन्य पोस्ट