बेमेतरा

महिलाओं ने खेत व बेटियों ने स्कूल जाना छोड़ा
18-Sep-2025 5:03 PM
महिलाओं ने खेत व बेटियों  ने स्कूल जाना छोड़ा

 ग्राम बिलई में चखना दुकान से परेशान ग्रामीण

 

बेमेतरा, 18 सितंबर। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम बिलई की महिलाओं नें अवैध चखना दुकान हटाने के लिए कलेक्टर से शिकायत की है। ग्रामीण महिलाओं ने स्कूल आने-जाने वाले बच्चों के पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव का हवाला देते हुए आने वाले 24 घंटे के भीतर चखना दुकानों को नहीं हटाने पर लोलेसरा चोरभ_ी बायपास पर चक्काजाम कर प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है।

बता दें कि लोलेसरा चोरभ_ी बायपास में बिलाई द्वार पर 10 से अधिक अवैध चखना दुकान संचालित हो रहे हैं। अवैध करोबार की वजह से इस मार्ग से स्कूल आने-जाने वाले व बेमेतरा आने-जाने वालों को परेशान होना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या महिलाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए हो गई है। हालत ये है कि गांव की महिलाओं ने इस रास्ते से खेत जाना बंद कर दिया है। लड़कियां स्कूल नहीं जाती हैं। बताया गया कि कई बार छेडख़ानी की वारदात भी हो चुकी है। शराबी कमेंट भी करते हैं।

महिलाओं के अनुसार नशा करने के बाद नशेड़ी खाली बोतल व डिस्पोजल को खेत में ही फेंक देते हैं। महिलाओं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार तक सभी अवैध चखना दुकान को बंद करने व हटाने की मांग की है। कार्रवाई नही होने पर चक्काजाम करने की बात कही है। शिकायत पत्र शिवकुमारी, मीनबाई अवस्थी, सचिन, लोकेश, कुमारी बाई, देवकुमारी, नीरा साहू, जोगेश्वरी समेत सैकड़ों महिलाओं ने सौंपा है।

अवैध चखना दुकान की शिकायत होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस एक्शन लेते हुए अवैध चखना सेंटर संचालित कर शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 4 आरोपियों टोमन साहू साहू उम्र 32 साल ग्राम बिलई, सुनील साहू उम्र 38 साल ग्राम बिलई, नरेंद्र साहू उम्र 25 साल ग्राम बिलई व प्रेमलाल साहू उम्र 40 साल ग्राम बिलई के विरूद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। प्रभारी मंयक मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। लोगों ने कहा कि अवैध कामों पर कार्रवाई से जनता का हित होता है।


अन्य पोस्ट